Company Profile

“ एक ग्रामीण की तरह जीयो और उद्योगपति की तरह सोचो “

इस अनूठी सोच को अपने जीवन की नींव मानने वाले श्रीमान कमल जी बंग पुत्र श्री भंवरलाल जी बंग ने सन्न 2000 में व्यवसाय की नीव बहुत ही छोटे पैमाने पर मात्र चार मेनुअल जीनिंग मशीनरी के साथ भोपालगढ़ में रखी | उन दिनों काम छोटे पैमाने से शुरुआत की और कमल जी ने अपना व्यवसाय पहले भोपालगढ़ बाद में सन्न 2004 में तिवरी और सन्न 2008 में सोयला में खोला फिर सन्न 2012 में अपने छोटे भाइयो आनंद बंग और आशीष बंग के साथ काम की शुरुआत बड़े पैमाने पर की और नांदिया में हितेन ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज की नीव रखी गयी ,काम तेजी से आगे बढ़ता गया और हर साल दो साल में देखते ही देखते हितेन ग्रुप के ६ यूनिट खुल गए वर्तमान में हितेन ग्रुप के यूनिट नांदिया, कुंपदास, रूण, भामटसर, धावा और जैतसर में है |

पहले फर्म में प्रतिदिन पांच मेट्रिक टन का प्रोडक्शन होता था पर बड़ो के आशीर्वाद और परिवार जनो के सहयोग से हासिल हुई सफलता के परिणाम स्वरूप आज प्रतिदिन 500 मेट्रिक टन का प्रोडक्शन होता है नवीनीकरण के पश्चात् सब कुछ पूरी तरह से ऑटोमेशन से होने लगा फर्म में कॉटन, कॉटन सीड्स, कॉटन सीड आयल केक, सरसो के तेल की खल सरसो से तेल का काम प्रमुख रूप से किया जाता है आज फर्म के दवारा 500 से भी जयादा लोगो को रोजगार मिल रहा है और फर्म का सालाना टर्नओवर 1000 हजार करोड़ से भी जयादा है फर्म में बनने वाला माल सम्पूर्ण भारत में सप्लाई होता है ,छोटे पैमाने पर शूरु हुवा ये काम आज राजस्थान के सबसे बड़े जीनिंग और प्रॉसेसिंग ग्रुप में से एक है , फर्म कई बड़े सर्टिफिकेट से सर्टिफाइड है जैसे ISO,BCI, IKEA, OCS, GOTS, ETC. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री की ”प्रधानमन्त्री सूर्योदय योजना “के प्रेरणा स्वरूप हमारी कुछ इकाइयाँ सौर ऊर्जा से भी संचलित है |

भविष्य में हितेन ग्रुप दो बहुत बड़े प्रोजेक्ट लेके आ रहा है उनमे से एक है DOC प्लांट जिसमे लगभग सो टन सरसो खल से DOC पावडर जो पशु आहार इति आदि में उपयोग आता है उसका उत्पादन होता है और दूसरा वे बहुत जल्द 9TH मील्स में एक रिसोर्ट भी लेके आ रहे है जिसमे एम्युजमेंट पार्क, रेस्टोरेंट इत्यादि कई सुविधाएं प्रदान की जाएगी |

Members of

  • Cotton Association of India
  • Nothern India cotton Association Limited
  • Marwar Cotton Association
  • Jodhpur Industrial Association
  • Marudhar Group Association, Jodhpur
  • Laghu Udhyog Bharti, Jodhpur

Quality Assurance

...
...
...
...